Former Jammu and Kashmir chief minister Omar Abdullah was released on Tuesday after nearly eight months of detention. His release order was issued after charges under the Public Safety Act (PSA), slapped on him on February 5, were revoked.
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने और राज्य को दो हिस्सों में बांटने से यानी 5 अगस्त से उमर अब्दुल्ला को हिरासत में ले लिया गया था. उन पर पब्लिक सेफ्टी एक्ट भी लगाया था. उमर पर आरोप था कि उन्होंने अपने ट्वीट के जरिए लोगों को भड़काने का काम किया था.
#JammuKashmir #OmarAbdullah #PSA